"Make all necessary products and services accessible to the common man in his locality, through Kisan Club's "Gramin Kendra" outlets and ensure efficiency, transparency, and reliability of such products and services at affordable costs to realise the basic needs of the rural people"

बदलते मौसम में जागरूक रहें किसान

कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से मौसम बदलाव के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन पुरसा ग्राम में किया गया। जिसमें साठ किसानों ने हिस्सा लिया। मौके पर डॉ. दीपंकर गोराई ने कहा कि मौसम बदलाव से कृषि पर काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में किसानों को फसल के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
डॉ. चंद्रकांत जाना ने कहा कि मौसम बदलाव का बुरा प्रभाव मवेशियों पर भी पड़ता है। ऐसे में मवेशी दूध देना भी कम कर देती है। वहीं मुर्गी का अंडा देना भी कम हो जाता है। कई बीमारी होने का डर भी रहता है। ऐसे में मवेशियों की देखभाल के प्रति लोगों को तत्पर होना चाहिए। डॉ. सुब्रत सरकार ने कहा कि मौसम को देखते हुए लोगों को वैकल्पिक कृषि पर जोर देना चाहिए। जैसे केला की खेती, सब्जी की खेती करनी चाहिए। इससे उत्पादन भी अधिक होगा एवं लाभ भी मिलेगा। मौके पर डॉ. सावन बनर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे।