
डॉ. चंद्रकांत जाना ने कहा कि मौसम बदलाव का बुरा प्रभाव मवेशियों पर भी पड़ता है। ऐसे में मवेशी दूध देना भी कम कर देती है। वहीं मुर्गी का अंडा देना भी कम हो जाता है। कई बीमारी होने का डर भी रहता है। ऐसे में मवेशियों की देखभाल के प्रति लोगों को तत्पर होना चाहिए। डॉ. सुब्रत सरकार ने कहा कि मौसम को देखते हुए लोगों को वैकल्पिक कृषि पर जोर देना चाहिए। जैसे केला की खेती, सब्जी की खेती करनी चाहिए। इससे उत्पादन भी अधिक होगा एवं लाभ भी मिलेगा। मौके पर डॉ. सावन बनर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे।